सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहिब
उपमंडल पांवटा के तहत हरिपुर टोहाना में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। 14 वर्षीय मासूम युवक ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। जिसके बाद क्षेत्र में मातम छाया हुआ है।
प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त नाबालिग युवक तुषार उम्र 14 वर्ष, निवासी हरिपुर टोहाना ने परिवार से किसी बात को लेकर नाराजगी के चलते खुद को मौत के आगोश में सुला दिया।
मामला शनिवार देर शाम का बताया जा रहा है। घटना बाद परिवार के लोग तुरंत उसे पांवटा सिविल अस्पताल लेकर आए, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। हालांकि अभी यह जांच का विषय है कि नाबालिग ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया हैं।
वहीं, पांवटा सिविल अस्पताल के डॉ. पीयूष ने बताया कि 14 वर्षीय युवक द्वारा हैंगिंग किये जाने का मामला आया है। शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।