सिरमौर न्यूज़/ पावंटा साहिब
उत्तर भारतीय वीर शिवाजी क्रिकेट प्रतियोगिता का बुधवार को शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि शिवाजी क्रिकेट क्लब पांवटा के अध्यक्ष मधुकर डोगरी पहुंचे । प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में ओम प्रकाश कटारिया भी मौजूद रहे । गौर रहे की वीर शिवाजी क्रिकेट प्रतियोतिगा का पांवटा साहिब में 23 वर्षो से लगातार आयोजन किया जा रहा है । वीर शिवाजी क्रिकेट प्रतियोगिता करीब एक महिने भर चलेगी। इस मोके पर शिवाजी क्रिकेट क्लब पांवटा के अध्यक्ष मधुकर डोगरी ने कहा कि इस प्रतियोगिता में 52 टीमों ने आवेदन आ चुके है। उन्होंने कहा की मौसम खराबी के चलते इस क्रिकेट प्रतियोगिता को कुछ दिनों के लिए रोक लिया है । मौसम का रुख ठीक होने के बाद इस क्रिकेट प्रतियोगिता का सुचारू रूप से आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता से शुरू होने के पूर्व मुख्यातिथि और अन्य लोगों ने शिवाजी की प्रतिमा पर शीश नस्तक किया।