इनरव्हील क्लब ने 120 सफाईकर्मियों को वितरित किए कंबल…

Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज/ पांवटा साहिब

इनरव्हील क्लब पांवटा साहिब के द्वारा आज नगर परिषद के सभागार में लगभग 120 सफाईकर्मियों को
ने कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर तिरुपति के सीएमडी अशोक गोयल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर अल्का गोयल दीपक गोयल और नवीन अग्रवाल मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि नगर परिषद के सफाईकर्मी समाज का महत्वपूर्ण अंग है जिनकी बदौलत शहर साफ सुथरा रहता है। और हमें स्वच्छ वातावरण में जीने का अवसर मिलता है। इसके साथ ही क्लब की अध्यक्ष रितु गुप्ता ने बताया कि पांवटा इनरव्हील क्लब पांवटा क्षेत्र में समाज सेवा के कार्य के लिए अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इनर व्हील क्लब द्वारा सेवा की इस कड़ी में दिवाली के अवसर में एक बहुत नेक कार्य किया गया। सफाई कर्मी समाज का महत्वपूर्ण अंग है। इसलिए सफाई कर्मियों को दीपावली के अवसर में सम्मानित किया गया। इस मौके पर सुनीता शर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष, सेक्रेटरी चारु गोयल, कोषाध्यक्ष सुप्रिया खुराना, पूर्व अध्यक्ष अंजू वर्मा , शिवानी वर्मा और इनर व्हील क्लब के सभी सदस्य शामिल रहे।