सिरमौर न्यूज़ – पांवटा साहिब
नगर निकाय चुनाव प्रचार अंतिम दौर की तरफ है। ऐसे में सभी उम्मीदवार प्रचार में पूरी शक्ति झोंक रहे हैं। पांवटा नगर परिषद का वार्ड नंबर 12 लगातार हॉट सीट बना हुआ है। इस वार्ड में लोगों के अपार सहयोग से इंदिरा चौहान अच्छी बढ़त बनाए हुए हैं। जिस तरह से शिक्षित और सभ्य उम्मीदवार के पक्ष में लोग लगातार जुट रहे हैं, उसे देख कर लग रहा है कि यह बढ़त चुनावी नतीजों तक कायम रहने वाली है। इंदिरा चौहान का जनसंपर्क अभियान ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की नुक्कड़ सभाओं पर भारी पड़ता नज़र आ राह है।
इंदिरा चौहान का जनसंपर्क अभियान लगातार चला हुआ है। वार्ड के लोग खासकर महिलाएं इंदिरा चौहान के पक्ष में प्रचार में भी जुटी हुई हैं। वार्ड के लोगों का कहना है कि वार्ड नंबर 12 में यदि योजनाबद्ध तरीके से काम होता तो यह है शहर का आदर्शवाद बन सकता था। इंदिरा चौहान का उद्देश्य भी यही है कि इस वार्ड में योजनाबद्ध तरीके से सड़कें, गलियां, पानी की निकासी सफाई और पार्कों का निर्माण करवा कर इस वार्ड को न सिर्फ पांवटा साहिब बल्कि समूचे प्रदेश में एक स्वच्छ सुंदर और समस्याओं से रहित वार्ड बनाएं। इंदिरा चौहान कहती हैं कि उनका क्षेत्रीय राजनीति में आने का कोई उद्देश्य पद हांसिल करना नहीं है, वह तो बस अपने वार्ड को और अपने शहर को सबसे सुंदर, सबसे स्वच्छ और सबसे व्यवस्थित वार्ड और शहर बनाना चाहती हैं। इंदिरा चौहान वोटरों से भी यही अपील कर रही है कि उनके विकास की सोच को वोट दें। उनका वोट वार्ड के चहुमुखी विकास सुनिश्चित करेगा।