सिरमौर न्यूज़/भुंगरनी
इंडियन पब्लिक स्कूल, भुंगरनी में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मां सरस्वती की पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। विद्यालय के शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं समस्त स्टाफ ने श्रद्धा और भक्ति भाव से मां सरस्वती की वंदना की एवं ज्ञान, विद्या और बुद्धि के लिए देवी से आशीर्वाद प्राप्त किया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुई। कक्षा 4 के छात्र मक्ष ने बसंत पंचमी के महत्व पर सुंदर प्रस्तुति दी, जिसमें इस पावन पर्व के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पक्षों पर प्रकाश डाला गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती दीपा शर्मा ने बसंत पंचमी के महत्व को बताते हुए कहा कि यह दिन ज्ञान, कला और संगीत के प्रति समर्पित है और हमें अपने जीवन में विद्या के महत्व को समझना चाहिए।
पूजा के उपरांत विद्यार्थियों एवं उपस्थित जनों में प्रसाद का वितरण किया गया। पूरे विद्यालय में भक्ति और उल्लास का वातावरण बना रहा। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों और छात्रों ने मिलकर बसंत पंचमी पर्व को उत्साहपूर्वक मनाया।
