आयोम वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास: सिरमौर में कौशल प्रशिक्षण से सशक्त होंगे लोग

Himachal Pradesh Local News SIRMOUR (सिरमौर) पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज/ पांवटा साहिब

समाज सेवा में 19 वर्षों से सक्रिय आयोम वेलफेयर सोसाइटी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के समापन अवसर पर सिरमौर जिले में दो नए प्रशिक्षण कार्यक्रमों की शुरुआत की। 21 मार्च 2025 को शुरू हुए इन कार्यक्रमों के तहत भेड़ेवाला में रसायन एवं घरेलू उत्पाद निर्माण और सिंघपुरा में महिलाओं के लिए बुनाई प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन प्रशिक्षणों की अवधि 3 से 7 दिन की रखी गई है, जिसमें कुल 127 महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके साथ ही, महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया और निशुल्क सैनिटरी पैड भी वितरित किए गए।

कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान आयोम वेलफेयर सोसाइटी के सचिव प्रेरित मानसिंह, राष्ट्रीय महिला मोर्चा की प्रमुख नितिका जिया लाल धीमान, हिमाचल प्रदेश की स्टेट प्रमुख सिमरत अरोरा, रेखा धीमान एवं हिमाचल की टीम से नवीन शर्मा, नंदिता चौहान, विशाल ठाकुर, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस पहल में सिंघपुरा की प्रिन्सी कोहली और भेड़ेंवाला स्कूल की प्रिंसिपल अरविंदर कौर का विशेष योगदान रहा। कोर्बर फार्मा के सहयोग से इस वित्तीय वर्ष में आयोम वेलफेयर सोसाइटी ने हिमाचल में 600 से अधिक पुरुषों और महिलाओं को आजीविका कमाने के अवसर प्रदान किए हैं। संस्था का यह प्रयास स्थानीय समुदाय को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।