सिरमौर न्यूज़ – राजगढ़
आयुर्वेद विभाग राजगढ़ सब डिवीजन में आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर के तौर पर कार्यरत डॉक्टर नवल कुमार डोगरा वीरवार को सेवानिवृत हो गए । डॉक्टर डोगरा आयुर्वेद के प्रति अपनी निष्ठा और समर्पण के लिए पूरे राजगढ़ क्षेत्र में जाने जाते थे । न केवल अस्पताल में बल्कि अस्पताल से बाहर भी वे लोगों तक आयुर्वेद के लाभ पहुंचाते रहते थे । स्कूलों और कॉलेजों में अक्सर आयुर्वेद और योग पर उनके सेमिनार आयोजित किये जाते थे । जिला हमीरपुर के सुजानपुर टिहरा में जन्में डॉक्टर नवल कुमार डोगरा के अपनी पढ़ाई डीएवी कॉलेज काँगड़ा से पूरी की । उसके बाद उन्होनें लक्ष्मी नारायण आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज अमृतसर से आयुर्वेद की डिग्री प्राप्त की । 1995 तक करीब 10 साल वे निजी प्रेक्टिस करते रहे । उसके बाद उन्होनें पंगी किन्नौर में अपनी सरकारी सेवाओं की शुरुवात की । 2018 से अपनी सेवानिवृति तक राजगढ़ में इन्होनें अपनी सेवाएं दी । प्रेस क्लब राजगढ़ के उपप्रधान हरदेव भारद्वाज , व्यवसायी नीरज ठाकुर , अध्यापक और समाजसेवी समर सिंह सहित उनके विभाग के तमाम सहयोगियों ने डॉक्टर डोगरा को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामना प्रेषित की है ।