सिरमौर न्यूज़ – राजगढ़
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण जिला सिरमौर के सौजन्य से तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन खंड विकास कार्यालय विकासखंड राजगढ़ के समिति हॉल में किया गया !
कार्यशाला का शुभारंभ अध्यक्ष पंचायत समिति राजगढ़ प्रताप ठाकुर द्वारा किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रताप ठाकुर ने कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए सभी पंचायत प्रतिनिधि व स्वयं सेवक आपदा आने से पूर्व जो भी प्रयास हो सके उसे करें ताकि आपदा आने पर बचा जा सके, उन्होंने कहा कि सभी आपस में मिलजुल कर व स्वयंसेवी भी आपदा के समय सहायता कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त खंड विकास अधिकारी खंड राजगढ़ आरके शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की हिमाचल में पूर्व में हुई दो बड़ी घटनाओं जिसमें 3 अगस्त 2008 में बिलासपुर में भगदड़ मचने के कारण 30 बच्चे सहित कुल 146 लोग की मौत व 1905 में कांगड़ा जिला में आए प्रलयकारी भूकंप से लगभग 20000 लोग मारे गए थे। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को इस प्रकार से प्रशिक्षण प्राप्त करके रोका जा सकता है | न्होंने कहा कि प्रशिक्षण में उपस्थित सभी स्वयंसेवक ग्राम सभाओं में जाकर लोगों को जानकारी विस्तार बांटे | तीन दिवसीय शिविर में स्वैच्छिक सेवा क्या है आपको स्वयं सेवक क्यों बनना चाहिए एक आदर्श नागरिक क्यों बनना चाहिए इस बारे प्रशिक्षण एवं क्षमता समन्वयक राजन कुमार शर्मा ने विस्तार से जानकारी , उन्होंने बताया की आपदा प्रबंधन चक्र के विभिन्न चरणों की जानकारी 3 दिनों तक दी जाएगी | प्रशिक्षण में विकासखंड राजगढ़ के तहत 7 ग्राम पंचायतों जिसमें टिक्कर , नेहरपाब , कोठिया जाजर ,नेरी कोटली ,श्लाना ,डिम्बर,सेर जगास से पंचायत प्रतिनिधियों नवयुवक मंडल, एनसीसी कैडेट, एनएसएस स्वयं सेवी संस्थाओं ने भाग लिया | इस अवसर पर सहायक अभियंता राजगढ़ संदीप चौहान अरविंद चौहान सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे |