पांवटा साहिब – श्री गुरु गोविंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब के परिसर में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग शिमला द्वारा ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर हिमाचल प्रदेश के तत्वाधान में आयोजित ‘आपदा जोखिम न्यूनीकरण समर्थ-2023’ जन जागरूकता अभियान के चलते एक नुक्कड़ नाटिका का आयोजन किया गया । लोक कलाकारों ने लोकगीतों एवं लोक नृत्य के माध्यम से हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष आई प्राकृतिक आपदा को लेकर एक बहुत बड़ा जन संदेश विद्यार्थियों को दिया ।लोक कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के द्वारा यह बताने का प्रयास किया कि हिमाचल में अधिकतर प्राकृतिक आपदाएं मानव निर्मित हैं । इन लोक कलाकारों ने भूकंप से बचाव के उपायों के बारे में बताया और इस तरह की आपदा के समय हमें खुले स्थान पर चले जाने का संदेश दिया । नुक्कड़ नाटिका के माध्यम से उन्होंने यह भी संदेश दिया कि हमें मकान सुरक्षित जगह पर इंजीनियर की सलाह से और भूकंप विरोधी सामग्री से ही बनना चाहिए ।हिमाचल के हर नागरिक को चाहिए कि हमें आपदा प्रबंधन राहत कोष में भी कुछ अंशदान जरूर देना चाहिए ।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ला, महाविद्यालय आपदा प्रबंधन सेल की संयोजिका प्रो. विम्मी रानी अन्य सदस्य डॉ. जय चन्द , प्रो. सन्दीप , प्रो. नंदिनी कंवर , प्रो. कल्याण राणा , डॉ. पूजा भाटी , प्रो. प्रतिभा मौजूद रहे। इस विशेष अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ रितु पंत, डॉ मोहन सिंह चौहान, डॉ ध्यान सिंह तोमर , डॉ अमिता जोशी , डॉ किरण बाला , प्रो. रविन्द्र शर्मा , रेणु शर्मा , प्रतिभा , रेखा और शीतल शर्मा मौजूद रहीं । कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य ने लोक कलाकारों का हौसला बढ़ाया और विद्यार्थियों से प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए आधारभूत परिवर्तन करने की अपील की । अंततः कार्यक्रम की संयोजिका प्रोफेसर विम्मी रानी ने सभी स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों तथा इन लोक कलाकारों का धन्यवाद किया और विद्यार्थियों को प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए सचेत किया ।