आदर्श मोनाल इको क्लब ने श्रमदान से संवारी नौणी के बाग की प्राचीन बावड़ी…

Himachal Pradesh Nahan SIRMOUR (सिरमौर)

सिरमौर न्यूज/ नाहन

जिला मुख्यालय नाहन के स्थानीय एवीएन सीनियर सैकेंडरी स्कूल के आदर्श मोनाल इको क्लब के विद्यार्थियों ने रविवार को नौणी के बाग में एक दिवसीय स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमें छात्रों व अध्यापकों ने ऐतिहासिक बावड़ी की सफाई कर जल संरक्षण का सन्देश दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य केके चन्दोला ने बताया कि इस अभियान में लगभग 120 विद्यार्थी और अध्यापक शामिल हुए। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित किया गया था, जिसमें बाउड़ी की घास, पत्ते, कीचड़ व कचरे को साफ किया गया।सुबह 7 बजे से 11 बजे तक चले इस अभियान के बाद विद्यार्थियों ने भगवान नरसिंह मंदिर के प्रांगण में पूजा-अर्चना कर जल संसाधनों को बचाने का प्रण लिया। इस सफल अभियान का नेतृत्व डॉ. श्रीकांत, अर्जुन सिंह, सपना, दिनेश भारद्वाज व रोशनी कपूर ने किया, जबकि छात्रों ने विभिन्न समूहों का निर्देशन किया। इस प्रयास से स्थानीय समुदाय में जल संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने की उम्मीद है।