सिरमौर न्यूज़ /राजगढ़
जम्मू-कश्मीर में अब तक के सबसे घातक आतंकी हमले की पच्छाद यूथ कांग्रेस कड़े शब्दों में निंदा की है। सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवान शहीद होगए। इस आतंकी हमले पर पच्छाद अध्यक्ष रंजीत हब्बी ,राजकुमार ,शकुंतला चौहान , दिनेश आर्य ,रंजीत ठाकुर ,शमशेर ठाकुर , युवा शिमला लोक सभा अध्यक्ष प्रदीप सूर्या , युवा अध्यक्ष राजेन्द्र ठाकुर ,सुधीर ठाकुर,दीपक शर्मा,अजय चौहन , अनुज ठाकुर ,सुशांत कंवर ,सुनील रापटा, मनीष भगनाल , मनीष हब्बी , मनीष ठाकुर, सुरेंदर कमल,प्रमोद ठाकुर , अनिल ठाकुर ,अष्विन ठाकुर ,सतीश कुमार,विकास कंवर ,राघव सूद ,राकेश कुमार ,ज्ञानी ठाकुर ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया की पुलवामा में जो आंतकी हमला हुआ है, यूथ कांग्रेस उस हमले की कड़ी निंदा करती है और हम पीड़ित परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं साथ ही केंद्र सरकार से आग्रह करते है कि इस हमले पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि फिर कोई ऐसा हमला हमारे देश पर ना हो सके |