सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहिब
सामाजिक सरोकार को लेकर पांवटा साहिब में महत्वूर्ण भूमिका निभाने वाली नेंज मेड लाईफ साईंसिज कंपनी ने शहर की जनता की एक बड़ी समस्या का समाधान किया है। आजादी की 75वीं सालगिरह के मोके पर कंपनी ने शहर की जनता के लिए “क्लीन हिमाचल-21” की मुहीम के तहत सार्वजानिक शौचालय नवीकरण किया गया और आज इसे आम लोगो को समर्पित किया। शहर के बीचो बीच ख़राब पड़े सार्वजानिक शौचालय को ठीक करवा कर आजादी की 75वीं सालगिरह के मौके पर आम लोगो को समर्पित किया। इस मौके पर रोटरी प्रेजिडेंट मनमीत सिंह मल्होत्रा ने लोगो को शहर में सफाई रखने और सफाई में सहयोग करनें के लिए प्रोत्साहित किया ,और अन्य सामाजिक संस्थाओं को भी सन्देश दिया की वे भी अपने शहर के लोगो की सुविधा और सामाजिक दायित्व निभाने के लिए आगे आएं।
बताते चले की नगर परिषद द्वारा इस सार्वजनिक टॉयलेट का नवीकरण नेंज मेड लाईफ साईंसिज कंपनी के सहयोग से किया गया ताकि कोर्ट परिसर में आने वाले लोगों को अब इस टॉयलेट को पुनः संचालित करने से सुविधा मिल सके । इस मौके पर नगर परिषद के कार्यवाहक कार्यकारी अधिकारी ने रोटरी प्रेजिडेंट मनमीत सिंह मलहोत्रा का आभार व्यक्त किया।