सिरमौर न्यूज़ / आईपीएल 2025
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम, लखनऊ में खेले गए आईपीएल 2025 के 16वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने मुंबई इंडियंस (MI) को रोमांचक अंदाज़ में 12 रनों से मात दी। यह मुकाबला बल्लेबाज़ों के धमाकेदार प्रदर्शन और गेंदबाज़ों की रणनीतिक वापसी के कारण बेहद दिलचस्प रहा।
🏏 LSG की मजबूत शुरुआत: मार्श और मार्कराम की क्लासिक पारी
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी लखनऊ की टीम ने शानदार आगाज़ किया। मिचेल मार्श ने तेज़ और आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए 31 गेंदों पर 60 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 4 लंबे छक्के शामिल थे। उनके साथ एडेन मार्कराम ने भी शानदार फॉर्म दिखाते हुए 38 गेंदों पर 53 रन जोड़े।
लखनऊ की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 203 रन बनाने में सफल रही। यह इस सीज़न का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर तो नहीं था, लेकिन परिस्थितियों को देखते हुए बेहद चुनौतीपूर्ण रहा।
🔥 हार्दिक पांड्या की करियर बेस्ट बॉलिंग
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने गेंदबाज़ी में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में 36 रन देकर 5 विकेट झटके। यह उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ आईपीएल स्पेल रहा। हार्दिक ने बीच के ओवरों में LSG के स्कोर पर ब्रेक लगाने की पूरी कोशिश की और पारी को संभाला।
🚨 मुंबई की लड़खड़ाती शुरुआत, लेकिन सूर्यकुमार और नमन ने दिलाई उम्मीद
लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत कुछ खास नहीं रही, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर अपनी क्लास दिखाई। उन्होंने 43 गेंदों पर 67 रन बनाते हुए टीम को जीत की ओर धकेला।
वहीं युवा बल्लेबाज़ नमन धीर ने भी शानदार कैमियो खेला और मात्र 24 गेंदों पर 46 रन ठोके। एक समय ऐसा लग रहा था कि मुंबई यह मुकाबला निकाल लेगी, लेकिन अंतिम ओवरों में लखनऊ के गेंदबाज़ों ने दबाव बनाकर मैच पलट दिया।

🎯 डेथ ओवर्स में LSG गेंदबाज़ों की वापसी
डेथ ओवर्स में लखनऊ के गेंदबाज़ों – खासतौर पर आवेश खान और रवि बिश्नोई – ने बेहद कसी हुई गेंदबाज़ी की। उन्होंने मुंबई के बल्लेबाज़ों को खुलकर रन बनाने का मौका नहीं दिया।
मुंबई इंडियंस की पूरी पारी 20 ओवरों में 191/5 पर ही सिमट गई और लखनऊ ने मुकाबला 12 रनों से जीत लिया।
📊 आईपीएल 2025: मैच का पूरा स्कोर कार्ड (संक्षेप में):
- LSG: 203/8 (20 ओवर)
- MI: 191/5 (20 ओवर)
- जीत: लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा 12 रन से
- प्लेयर ऑफ द मैच: मिचेल मार्श (LSG) – 60 रन
📈 आईपीएल 2025: अंक तालिका पर असर
इस जीत के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2 अंकों के साथ छठे स्थान पर जगह बनाई, जबकि मुंबई इंडियंस लगातार अस्थिर प्रदर्शन के चलते सातवें स्थान पर पहुंच गई है।
🗓️ अगला मुकाबला: LSG vs KKR – नई तारीख घोषित
लखनऊ सुपर जायंट्स का अगला मैच पहले 6 अप्रैल 2025 को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ होना था, लेकिन राम नवमी के कारण सुरक्षा व्यवस्था में कमी के चलते इस मैच को 8 अप्रैल 2025 दोपहर 3:30 बजे के लिए पुनर्निर्धारित कर दिया गया है। मैच वही होगा – लेकिन अब सुरक्षा भी पुख्ता रहेगी।
आईपीएल 2025: शुभमन गिल की बेहतरीन पारी से गुजरात टाइटन्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराया
CCTV Camera Installation Tips for Beginners – Full Guide
