चेन्नई सुपर किंग्स को लगा झटका, माही फिर संभालेंगे कमान
सिरमौर न्यूज़ / आईपीएल 2025

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए एक बड़ा बदलाव सामने आया है। टीम के नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को कोहनी में हेयरलाइन फ्रैक्चर के चलते पूरे सीजन से बाहर होना पड़ा है। इस अप्रत्याशित स्थिति में, टीम के पूर्व और सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर कमान संभाल ली है।
📌 चोट के बावजूद खेले थे दो मैच
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान रुतुराज को कोहनी पर गंभीर चोट लगी थी। इसके बावजूद उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ दो मुकाबले खेले, लेकिन स्थिति बिगड़ने पर मेडिकल टीम ने उन्हें आराम की सलाह दी।

आईपीएल 2025: माही की वापसी से फिर जागी उम्मीद
धोनी, जिन्होंने 2008 से लेकर 2023 तक CSK की कप्तानी की और टीम को पांच आईपीएल खिताब दिलवाए, अब फिर से मोर्चा संभाल रहे हैं। 43 साल के धोनी के अनुभव और रणनीतिक कौशल से टीम को टूर्नामेंट में नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद है।
📉 CSK की अब तक की स्थिति
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन में अब तक 5 में से 4 मैच गंवाए हैं और अंक तालिका में नौवें स्थान पर है। धोनी की वापसी से टीम को जीत की पटरी पर लौटने की उम्मीद है।
CCTV Camera Installation Tips for Beginners – Full Guide
आईपीएल 2025: 8 अप्रैल के मुकाबलों में प्रियंश आर्य की आतिशी सेंचुरी और केकेआर की हार
