सिरमौर न्यूज़/पांवटा साहिब
आईआईएम सिरमौर मे विश्व के फेमस सनबर्न इवेंट मे कलाकारों ने बेहतरीन प्रस्तुति देकर सबका दिल जीत लिया। आईआईएम में आयोजित इस इवेंट में डीजे व अंग्रेजी गानों की धुनों पर छात्र छात्राओ को थिरकने पर मजबूर कर लिया। इस कार्यक्रम में आईआईएम सिरमौर के छात्र छात्राओं साथ अन्य कॉलेज व प्रशिक्षण संस्थनो के छात्रों ने भी भाग लिया। गौर रहे की आईआईएम सिरमौर मे दो दिवसीय स्पोर्टस एंड कल्चरल फेस्टिवल का आयोजन किया गया। रविवार को इस फेस्टिवल का समापन हुआ। रात 8 बजे से शुरू हुई इस लाइव डीजे कार्यक्रम का सफर 10 बजे तक चलता रहा। गौर रहे कि इससे पहले शनिवार रात्रि को मशहूर बैंड पराशरआ ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी थी। इस दौरान रविवार की रात को सनबर्न इवेंट मे देसी व विदेशी कलाकारों ने बेहतरीन प्रस्तुति देकर सर्दी के इस मौसम में भी गर्मी का एहसास दिलवाया। कड़ाके की ठंड व कोहरे के बीच खुले आसमान तले हुए इस कार्यक्रम के दौरान डीजे की धुनो व अंग्रेजी गानों पर छात्र छात्राएँ खूब झूमे। कलाकारों ने भी एक के बाद एक बेहतरीन प्रस्तुति देकर सभी का मनोरंजन किया। इससे पूर्व शनिवार की रात को वालीवुड के प्रसिद्ध पराशरा बैंड ने अपनी प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही लूटी। छात्रों ने इस कार्यक्रम का खूब आनंद लिया। स्थानीय युवाओं ने कहा कि सिरमौर मे इस प्रकार का यह पहला आयोजन बहुत मजेदार रहा. उन्होंने कहा की इस तरह के कार्यक्रम बड़े शहरों में ही देखने को मिलते है। आईआईएम में सनबर्न इवेंट को देखकर उन्हें काफी अछा लगा।