आंज भोज के अविनाश चौहान बने सेना में लेफ्टिनेंट, क्षेत्र में खुशी की लहर…

Himachal Pradesh SIRMOUR (सिरमौर) पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज/ पांवटा साहिब

गिरिपार क्षेत्र आंज भोज के सुनाेग गांव के अविनाश चौहान ने सेना में लेफ्टिनेंट बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल है। अविनाश चौहान, जो केहर सिंह चौहान के पुत्र हैं, का नाम 24 जनवरी 2024 को घोषित मेरिट लिस्ट में शामिल हुआ था। इसके बाद अप्रैल 2024 से उन्हें ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) चेन्नई में 49 हफ्तों के कड़े प्रशिक्षण के लिए भेजा गया। अविनाश ने यह कठिन प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर भारतीय सेना में अधिकारी पद प्राप्त किया। अविनाश ने वर्ष 2023 में यूपीएससी सीडीएस-1 (ओटीए) परीक्षा पास की थी, जिसका आयोजन अप्रैल 2023 में हुआ था। इसके बाद उन्होंने 5 दिवसीय एसएसबी इंटरव्यू को भी सफलता पूर्वक पास किया, जिसके बाद उनका चयन हुआ।

उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल, पांवटा साहिब से प्राप्त की। इसके बाद वर्ष 2020 में डीएवी कॉलेज, सेक्टर 10, चंडीगढ़ से बी.एस.सी (नॉन मेडिकल) की पढ़ाई की और फिर 2023 में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला से पर्यावरण विज्ञान में एम.एस.सी पूरी की। अविनाश के पिता केहर सिंह चौहान ने बताया कि बेटे की इस सफलता के लिए वह कुल देवता का आशीर्वाद लेते हैं। उन्होंने कहा कि अविनाश की कड़ी मेहनत, माता-पिता का आशीर्वाद और परिवार, दोस्तों, रिश्तेदारों, शिक्षकों एवं ग्रामीणों के सहयोग से यह सफलता मिली है।अविनाश की इस उपलब्धि से पूरा क्षेत्र गर्व महसूस कर रहा है और सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं। उनका यह सफर आने वाली पीढ़ी के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।

Leave a Reply