पवन तोमर/राजगढ़
आंगनबाड़ी केंद्र वृत्त नारग एक में बेटी पढाओ-बेटी बचाव सप्ताह बड़े ही हर्षोउल्लास साथ मनाया गया। पर्यवेक्षिका सरला चौहन ने जानकारी देते हुए बताया की बेटी पढाओ-बेटी बचाव 21 जनवरी से 26 जनवरी तक नारग क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर मनाया गया। गाँव-गाँव में जाकर अलग-अलग गतिविधिओ को करवाया गया। 21 जनवरी को गाँव में जाकर ग्रामीणों को बेटी बचने व् उसे उचित शिक्षा दिलवाने बारे जानकारी दी गई 22 जनवरी को रेली के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया व् ग्रामीणों को स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी दी गई 23 जनवरी को बालिका दिवस पंचयात स्तर पर बड़े ही ह्र्शौलास के साथ मनाया गया इस दोरान बालिकाओ को सम्मानित भी किया गया व् स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ द्वारा महिलाओ को जागरूक भी किया गया 24 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया व् विशेष सामुदाय के लोगो को लडकियों की शिक्षा बेहद जरुरी, शादी की उम्र ,कम आयु में विवाह ना करने, देहज प्रथा जेसी कुरीतियों रोकनें बारे विस्तार से जानकरी दी। 25 जनवरी को बैठक में लोगो को लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम व् कन्या भ्रूण हत्या से जुड़े क़ानूनी प्रावधान बारे जागरूक किया अंत में 26 जनवरी को नारग उप तहसील में बेटियो व् बेटो में भेदभाव को खत्म करने बारे उपस्थित सभी लोगो ने प्रण लिया।