सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहब
बेलगाम बाइक चालकों की वजह से पांवटा साहिब की सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। यहां एक बार फिर अज्ञात बाइक सवार ने पैदल चल रहे व्यक्ति को टक्कर मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया। हादसा भुपुर के समीप नेशनल हाईवे पर हुआ है। दुर्घटना में घायल हुए भजनलाल को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि भांटावाली निवासी भजन लाल भूपुर से होकर पैदल ही कहीं जा रहे थे। इस दौरान तेज गति से एक मोटरसाइकिल आई और पैदल चल रहे भजनलाल को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद वहां भीड़ एकत्र हो गई, लेकिन अज्ञात बाइक सवार भजनलाल को सड़क पर तड़पता छोड़ कर फरार हो गया। बुरी तरह से घायल भजनलाल को इलाज के लिए तुरंत पांवटा साहिब अस्पताल पहुंचाया गया। भजन लाल के सिर पर गहरी चोट आई है। अस्पताल चिकित्सा अधिकारी डॉ. केएल भगत ने घायल भजनलाल को इलाज के लिए लाए जाने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि भजन लाल के सिर पर गहरी चोट आई है।