सिरमौर न्यूज़ – राजगढ़
राजकीय प्राथमिक पाठशाला चंबीधार में कार्यरत अध्यापक प्रेमपाल आर्य को शंखनाद मिडिया नाहन द्वारा सम्मानित करने पर प्राथमिक शिक्षक संघ राजगढ़ ने बधाई दी है । प्रेमपाल आर्य को उपमंडल अधिकारी नागरिक राजगढ़ द्वारा प्रशासनिक सम्मान, कला संगम द्वारा सम्मान ,पंचायत व् नवयुवक मंडल सहित राष्ट्रपति सम्मान भी मिल चुका है । साहित्य के क्षेत्र में एक नई सोच पैदा कर प्रेम पाल आर्य एवं उनकी पुत्री तमन्ना आर्य संवाद शैली में स्वयं रचित कविता पाठ करते हैं जो साहित्य जगत में एक नई सोच है ।यही नही दु:ख दर्द , किसी किस्म की दुर्घटना में सहायता करना , असहाय लोगो की सहायता करना इत्यादि सामाजिक योगदान में भी अग्रणी रहते है ।शिक्षा के क्षेत्र में इनका सराहनीय योगदान है और शिक्षा विभाग में 31 वर्षों से सेवा प्रदान कर रहे हैं, आने वाली पीढ़ी के लिए यह प्रेरणा के स्त्रोत हैं । जिला अध्यक्ष सुखदर्शन ठाकुर व् पीटीऍफ़ राजगढ़ के समस्त सदस्यों ने कहा कि इन्होंने अध्यापक समाज का सम्मान बढ़ाया है और इसके लिए वह बधाई के पात्र है । सभी ने शंखनाद मीडिया नाहन” का आभार भी व्यक्त किया जिन्होंने प्रतिभा का मूल्यांकन कर सम्मान दिया । खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी राजगढ़ चेत राम शर्मा का कहना है कि उन्हें ऐसे अध्यापकों पर गर्व है।