शिलाई – (घनाइक जगत सिंह)
शिलाई उपमंडल की ग्राम पंचायत ग्वाली के गावँ पश्मी के प्राथमिक पाठशाला में कार्यरत दो अध्यापकों की कार्यप्रणाली से नाखुश अभिभावकों ने ग्रामसभा बैठक में प्रस्ताव पारित कर अन्यत्र स्थानांतरण की मांग की है पंचायत ग्रामसभा बैठक में स्कूल प्रबंधन समिति ,महिला मंडल,नवयुवक मंडल ने पश्मी स्कूल में कार्यरत मुख्य शिक्षक भवन सिंह व महिला अध्यापक गीता देवी पर आरोप लगाया कि स्कूल के समय मे उक्त दोनों टीचर बच्चों को अपने निजी कार्यो से स्कूल से बाहर भेजते है स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष श्यामा देवी,सदस्य कल्पा देवी,गीता राम,बीरेंद्र सिंह,चमेल सिंह ने बताया कि दोनो टीचर स्कूल में समय से नही आते है और समय से पहले चले जाते है जिससे बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है ग्रामसभा ने प्रस्ताव पारित कर निदेशक शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश को इस आशय से प्रेषित की है कि विद्यालय में कार्यरत दोनों अध्यापकों को स्थानांतरित किया जाए