सिरमौर न्यूज़ – पांवटा साहिब
नेशनल हाइवे अथॉरिटी ने पांवटा साहिब मे अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण पर नेशनल हाइवे अथाॅरिटी ने पीला पंजा चला दिया। जेसीबी से अतिक्रमण हटाया गया जिसकी चपेट मे कई दुकानें भी आई। मोके पर मौजूद दुकानदारों ने विरोध भी जताया लेकिन नेशनल हाइवे अथॉरिटी ने पुलिस की मदद लेते हुए कार्रवाई जारी रखी और अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया।
दरसल बातापुल से लेकर गोविन्द घाट बैरियर तक के हिस्से को फोरलेन बनाया जा रहा है लेकिन नेशनल हाइवे के किनारे किया गया अतिक्रमण कार्य में बाधा पहुंचा रहा था सम्बंधित विभाग पहले ही अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस भी थमा चुका था लेकिन लोगो ने अतिक्रमण छोड़ा नहीं जिसके चलते नेशनल हाइवे अथॉरिटी ने सख्ती से पेश आना शुरू किया है और पुलिस की मदद से अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। कई लोगों ने नेशनल हाईवे अधिकारियों का विरोध भी किया, लेकिन पुलिस बल और नेशनल हाईवे के अधिकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी और अतिक्रमण हटा दिया , पांवटा साहिब में नेशनल हाइवे के करीब 8 किलोमीटर के हिस्से को फोरलेन बनाया जा रहा है जिसको लेकर नेशनल हाइवे अथॉरिटी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रखेगी