सिरमौर न्यूज़ / शिमला
लाहौल स्पीति के इको टूरिज्म सोसाइटी ने सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण अटल टनल के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारियों आभार जताया और उन्हें सम्मानित किया।
अटल टनल पूरी होने की खुशी में मनाली में आयोजि त कार्यक्रम में लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि के रुप में इस कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर पूर्व विधायक ने कहा है कि यह लाहौल वासियों के सपनों की टनल है। टनल बन जाने से सर्दियों में सर्दियों के कहर झेलने वाले शीत मरुस्थल लाहौल घाटी के लोगो की आवाजाही सुगम हो जाएगी।
इस सुरंग के निर्माण का कार्य का श्रेय कांग्रेस और भाजपा दोनों को जाता है।कार्यक्रम में उपस्थित अटल टनल रोहतांग के निर्देशक कर्नल मेहरा ने कहा की सभी के सहयोग से बी आर ओ देश के महत्पूर्ण इस प्रोजेक्ट को तैयार करने में सफल रही है। सुरंग के निर्माण में देरी हुई हैं ,लेकिन बी आर ओ ने सुरंग निर्माण से बहुत कुछ सिखा है। बहुत जल्द प्रधानमंत्री इस परियोजना को देश को समर्पित करेंगे।