सिरमौर न्यूज़ / पॉवटा साहिब
हिमाचल-हरियाणा सीमाक्षेत्र लालढांग घाटी पर पेश आई दुर्घटना..
हिमाचल-हरियाणा सीमा क्षेत्र लालढांग घाटी पर एक अज्ञात वाहन चालक ने 27 वर्षीय मोटर साइकल सवार को बुरी तरह कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई हैं।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के बहराल से चंद दूरी पर हरियाणा सीमाक्षेत्र के लालढांग घाटी पर 27 वर्षीय शमशाद अली पुत्र बाजू निवासी सैनवाला मुबारकपुर पांवटा को अज्ञात वाहन चालक ने जोरदार टक्कर मार दी।

India’s Best Billing & Accounting Software.
Click on the link below & Download Vyapar for Desktop.
https://vyaparapp.in/desktop/download/?referrer_code=1PD27
जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में युवक के सर पर गम्भीर चोट लगी, जिससे सड़क पर खून के धब्बे साफ दिखाई दिए। हादसे में युवक के साथ मोटर साइकिल पर मौजूद उसकी भाभी जमीला, पत्नी सुलेमान निवासी को गंभीर चोटें आई हैं।
दोनों को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में लाया गया है। जहां चिकित्सकों ने जांच के पश्चात युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल का उपचार किया जा रहा है।
India’s Best Billing & Accounting Software.
Click on the link below & Download Vyapar for Desktop.
https://vyaparapp.in/desktop/download/?referrer_code=1PD27
घायल जमीला अभी बयान देने की हालत में नही है। इस लिए किस गाड़ी के साथ ये हादसा हुआ इस बारे में पता नहीं लग पाया है।
वहीं मौके पर जांच अधिकारी रणवीर सिंह एचसी भूपिंदर मामले की जांच में जुटे हैं। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। डीएसपी पांवटा बीर बहादुर ने हादसे की पुष्टि की है।
India’s Best Billing & Accounting Software.
Click on the link below & Download Vyapar for Desktop.
https://vyaparapp.in/desktop/download/?referrer_code=1PD27
Regards
K V TECH
7018704677