अज्ञात ट्रक ने बाइक चालक को मारी टक्कर , युवक गंभीर रूप से घायल

Accident Crime Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज़/पांवटा साहिब

पांवटा साहिब के रेनबेक्सी चोक पर एक अज्ञात ट्रक की टक्कर से एक बाइक चालक घायल हो गया| पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है | पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को दी गई शिकायत मे रवी कुमार पुत्र सुमेर चन्द निवासी गांव टोका नगला पावंटा साहिब ने बताया कि प्रदीप कुमार इसका साला है तथा वह अपने निजी काम से पांवटा साहिब आया था। शाम के समय उसे सूचना मिली कि रैनबैक्सी चौक के पास इसके साले प्रदीप कुमार की दुर्घटना हुई है। मौके पर पहुंचने पर प्रदीप कुमार सड़क पर पड़ा था व उसके सिर, पांव व हाथ से खून बह रहा था। उस समय वह होश मे था। उसने इसे बताया कि वह मोटर साईकल नं. एचपी17सी 3841 पर पांवटा की तरफ जा रहा था तो रैनबैक्सी चौक के पास सामने से आ रहे अज्ञात ट्रक ने इसकी मोटरसाईकल को टक्कर मार दी। जिससे इसे चोटें लगी। इसके बाद यह उसे ईलाज के लिये पांवटा अस्पताल लाया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है।