सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहिब
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विभाग जिला सिरमौर के निर्देशानुसार पैरा लीगल वालंटियर मनदीप कौर फ्रंट ऑफिस पांवटा साहिब की उपस्थिति में प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अजोली नरेश चौहान के निर्देश अनुसार विद्यालय के खेल मैदान के चारों तरफ पुष्प वाटिका एवं वन परिक्षेत्र में 50 औषधिय एवं अन्य पौधे रोपित किए गए। इस अवसर पर फ्रंट ऑफिस पांवटा साहिब से प्रतिनियुक्त PLV मनदीप कौर द्वारा विद्यालय के NSS वॉलिंटियर्स एवं अन्य विद्यार्थियों को पौधों की उपयोगिता की संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई इस अवसर पर उन्होंने बताया कि वृक्ष हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य नरेश चौहान, विद्यालय अधीक्षक रविंद्र सिंह जग्गी, दीपचंद ठाकुर, मनजीत कौर प्रवक्ता , भगत सिंह तोमर एनएसएस प्रभारी श्यामा ठाकुर , अलका रानी, संजय शास्त्रीप्रीत कौर , प्रियंका शर्मा , गंभीर चौहान , गुरदीप सिंह , अंजू शर्मा आदि उपस्थित रहे।