अखंड पाठ के साथ शुरु हुआ गुरु नानक देव जी का 555 वां प्रकटोत्सव, 15 नवम्बर की रात को सजेगा कवि दरबार…

Himachal Pradesh Local News SIRMOUR (सिरमौर) पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज/ पांवटा साहिब

सिख समाज के पहले गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकटोत्सव के लिए पाँवटा साहिब में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा तीन दिवसीय प्रकाश उत्सव मनाया जा रहा है जो आज यानी बुधवार 13 नवम्बर से अखंड पाठ के साथ शुरु हो गया है। गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब के उप प्रधान जत्थेदार जोगा सिंह, प्रबंधक सरदार जागीर सिंह, महासचिव हरप्रीत सिंह रतन, मीत प्रधान हरभजन सिंह और गुरमीत सिंह आदि ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकटोत्सव के उपलक्ष पर 13 नवम्बर से गुरुद्वारा साहिब में कार्यक्रम आरंभ हो गये है। श्रद्वालुओं द्वारा 3 अखण्ड पाठ शुरु किये गये हैं जो भोग के साथ 15 नवम्बर को सुबह 6 बजे संपन्न होंगे।
उन्होने बताया कि इस आयोजन के लिए बड़ी संख्या मे संगत पाँवटा साहिब पंहुच रही है जो गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब समैत गुरुद्वारा श्री कपाल मोचन यमुनानगर मे माथा टेककर सुख समृद्वि की कामना करेगी। उनके ठहराव व लंगर की गुरुद्वारे मे विशेष व्यवस्था की गई है।

14 नवम्बर गुरुवार को दोपहर 1 बजे नगर मे विशेष नगर कीर्तन निकलेगा जिसमे स्कूली बच्चे बेंड सहित व गतका पार्टी अपने करतब दिखाते नजर आयेंगे। इस नगर कीर्तन में सुन्दर पालकी मे गुरुग्रंथ साहिब जी को सजाकर रखा जाएगा। यह नगर कीर्तन बद्रीपुर तक चलेगा और वहां से वापिस गुरुद्वारा साहिब पंहुचेगा। उन्होंने बताया कि इसके उपरान्त 15 नवम्बर को प्रमुख कार्यक्रम रहेगा। गुरुदेव का प्रकटोत्सव भी इसी तारीख का है। इस दिन निशान साहब झुलाये जायेंगे। अमृत संचार होगा। सारा दिन विशेष दीवान सजेगा जिसमे स्कूलों के बच्चे, बाहर से आये हुए रागी व ढाढी जत्थे व स्थानीय रागी कीर्तन द्वारा संतो को निहाल करेंगे। रात 9 बजे से कवि दरबार सजेगा जिसमे दूर दूर से आये कवि गुरु नानक देव जी के जीवन से संबंधित रचनाओं को प्रस्तुत करेंगे। बहरहाल, गुरु प्रकाश उत्सव के लिये गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है।