सिरमौर न्यूज़/हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश में अक्टूबर का महीना लगभग समाप्त होने को है बावजूद इसके अभी तक राज्य में ठंड के मौसम ने दस्तक नहीं दी है। डसका मुख्य कारण यही है कि इस माह अभी तक बारिश ही नहीं हुरई है जिसके चलते तापमान में उछाल देखने को मिल रहा है।
97%कम हुई बारिश,अक्टूबर में आखरी सप्ताह में गर्मी का हुआ एहसास
एक तरफ जहां अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में राज्य में ठंड का प्रकोप बढ़ जाता था तो वही इस बार लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है। हालांकि पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक सुबह -शाम के तापमान में तो गिरावट देखी जा रही है मगर दिन के वक्त चटक धूप खिलने के कारण लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है।
उधर, अगले एक हफ्ते तक भी राज्य में बारिश के आसार नहीं है। मौसम विभाग ने प्रदेश में 1 नवंबर तक मौसम के साफ बना रहने की संभावना जताई है जिससे तापमान नॉर्मल से ज्यादा बना रहेगा।
वहीं, अक्टूबर माह में इस बार सामान्य से १7 प्रतिशत कम बारिश हुई है। 6 जिलों हमीरपुर, सोलन, बिलासपुर, चंबा, सिरमौर व कुल्लू में बारिश की एक बूंद भी नहीं बरसी है जबकि अन्य जिलों में भी नाममात्र बारिश हुई है।