पवन तोमर / राजगढ़
सीबीएसई द्वारा घोषित १२वी कक्षा के प्रभावशाली परिणामो से अकाल अकादमी के परिसर में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी अकादमी की हयुमैनिटीज़ स्ट्रीम की छात्रा सृष्टि मनोचा ने 96.6 प्रतिशत अंक हासिल कर अकाल अकादमी बडु साहिब का नाम रोशन किया l अकाल अकादमी बडु साहिब की डाइरेक्टर- डा. नीलम कौर ने जानकारी देते हुए बताया पिछले साल की तरह इस साल भी अकादमी ने आर्ट्स स्ट्रीम में अपना दबदबा कायम रखा। इस साल भी अकादमी अकादमी की ही छात्रा ने जिला टोपर की उपाधि हासिल की कुल 17 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक जुटाए विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। 95.2 प्रतिशत के साथ कॉमर्स वर्ग में सरबजीत सिंह कलेर अव्वल रहे व् साइंस स्ट्रीम में युक्रा अरोरा ने 87 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया
हरियाणा के पानीपत जिले की रहने वाली सृष्टि मनोचा ने अपनी सफलता का श्रेय अपनेमाता पिता के साथ विद्यालय के गुरूजनों को दिया उन्होंने कहा कि उन्होंने घंटों को मैंने कभी प्राथमिकता नहीं दी। क्वालिटी मैटर करती है, तैयारी मेरी पूरी थी। मैं आइएएस ऑफिसर बनना चाहती हूं। जीवन के हर क्षण कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करें तो सफलता जरूर मिलती है। अकादमी परिसर में सभी अध्यापकगण ने बच्चों की सफलता पर मिठाईयां बांटकर बच्चों का हौसला बढ़ाया इसी अवसर पर कलगीधर ट्रस्ट के अध्यक्ष, बाबा इकबाल सिंह जी ने बेहतर अंक हासिल करने वाले सभी मेघावी छात्रों की सफलता की सराहना करते हुए उन्हें बधाइयाँ दी और अकादमी में मूल्य-आधारित शिक्षा ग्रहण कर रहे सभी बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की उन्होंने कहां अकाल अकादमी में दी जा रही मूल्य-आधारित शिक्षा के माध्यम से अज्ञानता, बेरोजगारी, अपराध आदि के रूप में प्रचलित बुराइया समाज से दूर होंगी